किसकी सह पर मनमर्जी हो रहा है स्कूल का संचालन बच्चों के भविष्य से कर रहे शिक्षक खिलवाड़,कार्यवाही का अभाव डिंडोरी जिले के एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल का मामला
- devanshbharatnews

- 8 अक्टू॰ 2024
- 3 मिनट पठन

डिंडोरी देवांश भारत । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल प्रबंधन के द्वारा निरंतर लापरवाही बर्ती जा रही है शिक्षकों के द्वारा शासकीय निर्देशों के विपरीत स्कूलों का संचालन कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके चलते स्कूली छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर चिंतित होना लाजमी है वही स्कूल प्रबंधन अपनी मनमर्जी चलाने पर आमादा है शिक्षा के मंदिर मैं पदस्थ जिम्मेदारों को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का तनिक खौफ भी नहीं है विद्यालय में अपनी सेवा देने वाले इन लापरवाहों को किसका संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते इस प्रकार की लापरवाही बरतने में संकोच नहीं किया जा रहा है जहां एक ओर अधिकत्तर स्कूलों मैं पदस्थ शिक्षक छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समय अवधि में स्कूल का संचालन कर रहे हैं साथ ही निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जिनका संचालन गैरजिम्मेदाराना तरीके से हो रहा है छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन खिलाड़ी शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही कब होगी
समय से एक घंटा पहले स्कूल में जड़ा ताला

डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खजरी माल में स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल स्कूल मैं पदस्थ जिम्मेदारों के द्वारा दिन मंगलवार 8 - 10- 2024 को 3:20 पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी जानकारी जब प्राप्त की गई तो जिम्मेदारों के द्वारा दलील दी गई की बारिश का मौसम बनने की वजह से समय से पहले छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी गई स्कूली छात्र-छात्राओं की छुट्टी के बाद एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल में पदस्थ जिम्मेदार शिक्षकों के द्वारा स्कूल में ताला डाल अपने घरों के लिए रवाना हो गए जबकि निर्धारित समय 4: 30 बजे तक जिम्मेदारों को स्कूल में उपस्थित रहना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया गौर करने वाली बात यह है कि अभी बरसात का समय अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है बारिश के दिनों में भी क्या स्कूल के जिम्मेदारों के द्वारा इसी प्रकार से दिशा निर्देशों को ताक पर रख कर छुट्टीयां की गई है
पूर्व में भी लापरवाही हो चुकी है उजागर जानकारी के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही

बतला दें कि एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल मैं कजलिया के दिवस स्कूल का संचालन सुनिश्चित था लेकिन जिम्मेदारों ने स्कूल खोलना भी जरूरी नहीं समझा जिसका परिणाम यह हुआ कि एक भी छात्र-छात्रा स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंचे इस मामले की जानकारी अमरपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्ही के चिचाम को दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई करवाई विभागीय अधिकारी के द्वारा ना किया जाना दर्शाता है कि जिम्मेदारों का ही संरक्षण प्राप्त है और इसी संरक्षण के चलते स्कूली बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं मंगलवार को पुनः एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल में स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए शिक्षकों के द्वारा 3:20 पर छुट्टी कर स्कूल में ताला जड़ दिया गया जो की चिंतनीय है
लगातार बर्ती जा रही लापरवाही पर कैसे लगेगी लगाम
डिंडोरी जिले के अनेको ऐसे शासकीय स्कूल है जो दिशा निर्देशों के विपरीत संचालन किए जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाने के लिए बीआरसी सहित संकुल प्राचार्य को भी ध्यान देना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि मनमर्जी स्कूल संचालित हो रहे हैं और बच्चों के भविष्य को अंधकार के गर्त की ओर धकेला जा रहा है देखना यह होगा जिले में बैठे जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस गंभीर विषय पर कब तक संज्ञान लेते हैं और लापरवाही बरतने वाले लापरवाहों के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं
इनका कहना है , , ,
आज जल्दी छुट्टी कर दिए हैं पता नही क्यो बच्चे बता रहे थे कि सर बोले है पानी आने वाला है
अवधेश ग्रामवासी खजरी माल
आपके व्दारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है जांच के पश्चात सत्यता पाई जाती है तो संबंधितों के ऊपर नियम तहत कार्यवाही कि जावेगी
व्ही के चिचाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर
.png)







टिप्पणियां