केंट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को मिली विकास कार्यों की बड़ी सौगात विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी ने किया 20 करोड़ रुपये के 56 निर्माण कार्यों का लोकार्
- devanshbharatnews

- 29 फ़र॰ 2024
- 2 मिनट पठन

जबलपुर विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर आज बुधवार को जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र में बड़ा पत्थर रांझी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अशोक रोहाणी ने क्षेत्र वासियों को 20 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों की सौगात दी । श्री रोहाणी ने इन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ।
निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे । इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी । कार्यक्रम में प्रदेश में लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की लागत की बड़ी विकास परियोजनाओं के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से किये गये लोकार्पण एवं शिलान्यास का सीधा प्रसारण भी किया गया । इस दौरान मोदी-मोदी के नारे से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा । विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह से किया गया था । प्रधानमंत्री श्री मोदी इस समारोह से वर्चुअली जुड़े थे । उन्होंने विकास की विभिन्न परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही प्रदेश वासियों को संबोधित भी किया । इस समारोह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का भी बड़ा पत्थर रांझी में आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया ।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री अशोक रोहाणी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और कन्याओं पूजन कर किया । उनके साथ नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज भी थे । विधायक श्री रोहाणी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास का उल्लेख करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास और निर्माण कार्यों की गति को देखते हुये यह निश्चित है कि भारत वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र का संकल्प हासिल कर लेगा । उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी क्षेत्रवासियों को दी ।
रोहाणी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हाल ही में लगाये शिविरों का जिक्र करते हुये कहा कि ऐसे शिविर अब हर माह लगाये जायेंगे । लोगों की अपनी समस्याओं के निराकरण और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि सरकार घर-घर जाकर लोगों की कठिनाइयों का निराकरण करेगी और योजनाओं का लाभ देगी । श्री रोहाणी ने केंट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई दी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार भी जताया । कार्यक्रम में श्री दामोदर सोनी एवं क्षेत्र के पार्षदगण भी मौजूद थे ।
.png)







टिप्पणियां