कोरोना काल में अनाथ हुए परिजनों की सहायता राशि बंद किए जाने के विरोध में जबलपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
- devanshbharatnews

- 27 सित॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। युवक कांग्रेस के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष विजय रजक व जिला महासचिव अक्षय विनोदिया के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखपुर आदि शंकराचार्य चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया संगठन ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में अनाथ हुए ऐसे परिवार जिसमे माता और पिता दोनों की कोरोना से मृत्यु हो गई थी उन परिवारों को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर महीने जीवन यापन करने सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी और सहायता राशि दी भी जा रही थी लेकिन तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा उन अनाथ परिवारों की सहायता राशि बंद किए जाने की घोषणा बहुत ही शर्म नाक है जिसका आज जबलपुर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार का पतला फूंक कर विरोध प्रकट किया गया और सरकार से पुनः सहायता राशि शुरू किए जाने की मांग की गई, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भारी पुलिस बल द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गए और कार्यक्रम को रोकने के लिए भरतक प्रयास किए गए।
आज के कार्यक्रम में सिद्धांत जैन, मिथुन शिवहरे, शुभम राजक, आशुतोष शुक्ला, स्वर्णिम समैया, मोनू राय, दुर्गेश पाठक, पप्पू ठाकुर,विक्रम सिंह ठाकुर, अमरूत कोटवाल, सुमित गुप्ता, गौरव यादव, आकाश तिवारी, सत्यम तिवारी, मोनू खण्डेलवाल, विनय पटेल, सक्षम गोस्वामी, पवन मेहरा, आदित्य खुरासिया, सुरेंद्र चौधरी, उज्ज्वल जैसवाल, डब्बू मिश्रा, अभिषेक तिवारी, सम्राट रजक, सौरभ रजक, इशांत रजक, साहिल रजक, आदि युवा नेता उपस्थित थे।
.png)







टिप्पणियां