crossorigin="anonymous">
top of page

ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजना का नही होता क्रियान्वन वर्चस्व की की जंग गरीब जनता त्रस्त

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 15 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

देपालपुर जनपत के ग्रामीण इलाकों में जनता आज भी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं से कोसो दूर है एक ही समाज के सेकडो लोगो जहां दर्जनों घर बना कर रह रहे है जिनके लिए सरकार की कई योजनाएं हैं लेकिन गांव में जमीनी हकीकत कुछ और ही देखती है ।

देपालपुर के ग्राम पंचायत छोटी कलमेर के अंतर्गत आने वाला गांव शाहदा जहां माझी समाज के सेकडो लोगो रहते है किंतु यहां आने जाने के लिए ना तो सड़क है और ना ही अन्य सुविधा अगर बात सरकारी कागजों की करे तो यहां सरकार ने सन 2012 में सरकारी जमीन पर दर्जनों पट्टे वितरित तो कर दिए लेकिन ग्राम पंचायत ने यहां के निवासियों को मूल भूत सुविधा आज तक नही दी ।

केवट समाज की इस बस्ती में रहने वाले युवा कमल ने बताया कि हम सड़क के लिए पंचायत जनपद तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी यो से निवेदन कर आए लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने हमारी समस्या को हल करना उचित नहीं समझा जिसके कारण आगामी चुनाव में हम माझी समाज अपने हक की लड़ाई के लिए चुनाव में वोट नहीं देंगे ।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page