crossorigin="anonymous">
top of page

छठी मईया की पूजा स्थलों पर रहेगी सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’


ree

जबलपुर - जबलपुर संस्कारधानी में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा धूमधाम, हर्षोल्लास और आस्था के साथ शहर भर में दिनांक 7 एवं 8 नवम्बर 2024 को सामूहिक रूप से मनाया जायेगा। जहॉं पर आकर्षक पेंटिंग और सतरंगी रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा निगम प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियॉं कराई गयी है। गौरीघाट, तिलवाराघाट, कालीघाट, जिलेहरीघाट, अधारताल, हनुमानताल, गुलौआ, मानेगांव, पुराना कंचनपुर तालाब, रॉंझी एस.ए.एफ. तालाब, मानेगांव तालाब, इस्टलैण्ड खमरिया तालाब, उदय नगर तालाब, हनुमान मंदिर तीन पुलिया न्यू कंचनपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर, चांदमारी तलैया के पास चौबे किराना के सामने, टेलीग्राफ कॉलोनी रानीताल, संजीवनी नगर शाही तालाब, मढ़ई तालाब, तथा अन्य पूजा स्थलों पर विशेष साफ-सफाई, प्रकाश, चेंजिंग रूम, के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा निगम अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की गई और सभी संबंधितों को तटों, तालाबों और नदी किनारे उत्तम व्यवस्थाएॅं रखने निर्देश दिये।

मैराथन बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू के साथ एम.आई.सी. डॉं. सुभाष तिवारी, सदस्य दामोदर सोनी, राम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, एवं श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, प्रभारी आयुक्त आर.पी. मिश्रा, अपर आयुक्तों, अधीक्षण यंत्री, उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों, सहित सभी विभागीय प्रमुखों, संभागीय अधिकारियों, संभागीय यंत्रियों, एवं अन्य संबंधितों को निर्देशित किया कि मुख्यालय से समन्वय बनाकर अपने अपने क्षेत्रों के पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश, चूने की लाइन, चेंजिंग रूम, रंगोली, पेंटिंग, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने गौरीघाट के तटों पर फायर सेफ्टी, एम्बूलेन्स, बचाव दल, पीने का पानी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिये निर्देश।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page