crossorigin="anonymous">
top of page

जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भव्य रोड शो


ree

देवांश भारत जबलपुर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज शनिवार को पूरे शहर में जनजातीय गौरव दिवस की गरिमा देखते ही बनी। गौरव दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह गैरीसन ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर में समन्‍वय चौक से सृजन चौक तक भव्य रोड शो निकाला।


रोड शो के दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के स्‍वागत के लिए आमजनों में भारी उत्‍सुकता दिखाई दी। आमजनों ने पुष्‍प वर्षा कर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव का जोरदार स्‍वागत किया। जनजातीय परंपरागत लोक नृतक दलों ने रोड-शो के दौरान आकर्षक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी। रोड-शो में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे एवं संतोष बरकड़े सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page