crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर दशहरा चल समारोहों और विसर्जन कुण्डों पर नगर निगम की व्यवस्था चाकचौबंद


ree

जबलपुर - दशहरा पर्व के दौरान तथा विसर्जन के समय शहर के नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की आवागमन करने में असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम सभी आवश्यक व्यवस्था महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार चाकचौबंद कर ली गई है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा एक आदेश जारी कर अधिकारियों को दशहरा चल समारोहों एवं विसर्जन स्थलों पर टीम के साथ उपस्थित रहकर व्यवस्थाएॅं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गए हैं। निगमायुक्त ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को मुख्य दशहरा एवं विभिन्न दिवसों में अन्य स्थानों पर दशहरा पर्व मनाया जाना है, इसके लिए शहर के विसर्जन स्थलों क्रमशः भिटौली कुण्ड गौरीघाट, तिलवाराघाट कुण्ड, हनुमानताल तालाब, आधारताल तालाब, महाराजपुर तालाब, उमरिया तालाब खमरिया, परियट खमरिया, लम्हेटाघाट, गोकलपुर तालाब, सूपाताल थाना गढ़ा, इमरती तालाब संजीवनी नगर, गुलौआ तालाब थाना संजीवनी नगर, कंचनपुर तालाब एवं माने गॉंव तालाब थाना रॉंझी आदि।


ree

उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 दशहरा चल समारोह जिसमें मुख्य चल समारोह, तीन पत्ती से प्रारंभ होकर हनुमानताल तालाब तक, गढ़ा, संजीवनी नगर चल समारोह, कछपुरा ब्रिज से त्रिपुरी चौक तक, रॉंझी चल समारोह बड़ा पत्थर से गोकलपुर तालाब तक, रॉंझी चल समारोह -2 गोकलपुर से गोकलपुर तालाब, घमापुर-बेलबाक चल समारोह राम मंदिर जीसीएफ से बाई का बगीचा, घमापुर चल समारोह सतपुला चुंकी चौकी कांचघर से हनुमानताल तालाब, माढ़ोताल चल समारोह चुंगी नाका से वायपास तिलवारा, गढ़ा तिलवारा चल समारोह शास्त्री नगर से धनवंतरी चौक, गोरखपुर चल समारोह गुलाटी चौक से छोटी लाईन फाटक तक, गोहलपुर अधारताल चल समारोह गोहलपुर थाना के सामने से अधारताल तालाब तक, विजय नगर चल समारोह एकता चौक से हनुमानताल तालाब तक, अधारताल चल समारोह करौंदा से अधारताल तालाब तक, गोराबाजार चल समारोह गोराबाजार से अस्थाई कुण्ड तक, 2 बिलहरी से अस्थाई कुण्ड तक, जवारा जुलूस बड़ी खेरमाई, से गंज घाट तक, बूढ़ी खेरमाई जवारा जुलूस बूढ़ी खेरमाई से सराफ घाट तक की व्यवस्था दुरूस्त है।

निगमायुक्त ने अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, श्रीमती अंजू सिंह, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, सहायक आयुक्त, श्रीमती रचयीता अवस्थी, वेदप्रकाश चौधरी, सुश्री अंकिता बर्मन, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री जल, भवन, लोककर्म, विद्युत, कर्मशाला, उद्यान, फायर अधीक्षक, अतिक्रमण अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक के साथ-साथ समस्त संभागीय अधिकारियों को स्थलों पर टीम के साथ उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने तथा निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी है। निगमायुक्त के द्वारा जारी निर्देशों के तहत् सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्य स्थलों पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाएॅं संभाले हुए हैं।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page