जबलपुर नगर निगम की कार्यवाही जलशुल्क जमा नहीं करने वाले 85 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन कटे : 55 को अवैध से वैध करने की गई कार्रवाई - निगमायुक्त प्रीति यादव
- devanshbharatnews

- 8 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम द्वारा वार्डवार राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सम्पत्तिकर, जलकर एवं डोर टू डोर कचरा प्रबंधन शुल्क की वसूली भी की जा रही है। अभियान के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि किन के द्वारा अभी तक सम्पत्तिकर, जल शुल्क एवं डोर टू डोर कचरा प्रबंधन शुल्क नहीं जा रहा है उनके विरूद्ध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई प्रति दिन की जा रही है। इसी कड़ी में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जल विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए सात दिनांं में 85 नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई और 55 अवैध नल कनेक्शन को शुल्क जमा कराकर वैध करने की कार्रवाई की गयी।

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 16 संभागों में एक साथ अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जल विभाग के सभी जल उपयंत्री अपने-अपने संभागों का भ्रमण कर अवैध नल कनेक्शनों का निरीक्षण कर रहे हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सात दिनांं में सभी 16 संभागों के अंतर्गत 842 घरों का जल उपयंत्रियों के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें 85 अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की गयी तथा 55 अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई भी की गयी। निगमायुक्त ने अभियान में और गति लाने टीम के सभी सदस्यों को निर्देश भी दिये। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी जल उपभोक्ता अपने अवैध नल कनेक्शनों को वैध करायें और निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां