crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर नगर निगम की खुली पोल खेल विभाग गया पानी मे।


ree

जबलपुर - जबलपुर नगर निगम दावे तो बहुत करता है पर उन्हें पूरे करने में जबलपुर नगर निगम के पसीने छूट जाते है भ्रष्टाचार निगम में बैठे अधिकारियों को नजर ही नही आता ।

ree

बारिश का मौसम आते ही निगम की सारी पोल खुल ही जाती है ऐसा ही जबलपुर में स्थित रानीताल खेल विभाग का है, इन दिनों जहाँ देखो पानी ही पानी नजर आता हैं खेलना तो छोड़िए चलने की जगह नही बचती तो ऐसे में जो बच्चे रोज प्रेक्टिस करने आते हैं वह भी नही पहुँच रहे हैं

ree

जब खेल विभाग के खेल अधिकारी आशीष पांडे से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस की सीढ़ियों तक गंदे नाले का पानी भर जाता है इस पर जबलपुर नगर निगम की घोर लापरवाही और नजर आ रहा है

जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page