जबलपुर में एलएनसीटी महाविद्यालय में किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अभिमुखीकरण कार्यक्रम ।
- devanshbharatnews

- 14 नव॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर - जबलपुर में एलएनसीटी कॉलेज जबलपुर एवं एलएनसीटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संयुक्त तत्वाधान में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन संचालक श्री सिद्धार्थ राय अतिरिक्त संचालक अजय वर्मा व रजिस्टर के के शिवहरे के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा जी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. गणेश राठौड़ जी , एवं अध्यक्ष के रूप में एलएनसीटी एसीएस कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव जी कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय नारायण पटेल एवं कु. कल्याणी बैरागी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ की गई ।

इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ, जिसमें अतिथियों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य उसकी कार्यशैली एवं आप कैसे अपने समाज और अपने देश के लिए कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी प्रदान की। वर्षभर की गई गतिविधियां में जो स्वयंसेवक बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं उन्हें सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। स्वयंसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यांश सिंह, पुष्पराज सिंह ,शिवम कुमार गुप्ता, सूरज वैश्य ,अनामिका चढ़ार ,दीक्षा चौरसिया, मौसमी लोधी, विनोद सिंह ,नंदिनी मेहरा, साहिल पटेल, अमर पांडे ,अंकित पटेल, रिद्धि पटेल, सिद्धि पटेल आकांक्षा ,निकिता ,दीपाली प्रजापति, मौसम बर्मन, ममता लोधी, पूनम काछी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बादल केवट एवं दीक्षा चौरसिया ने एवं आभार कु. कल्याणी बैरागी ने व्यक्त किया।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां