crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में करणी सेना परिवार ने मनाया शानदार हरियाली तीज का उत्सव ।


ree

जबलपुर | जबलपुर इस्थित पुराने आर टी ओ के समीप सिंघई पैलेस में आयोजित हरियाली तीज उत्सव करणी सेना परिवार ने बहुत ही धूमधाम से मनाया वही महिलाएं हरे परिधानों में उत्सव में शामिल हुई और महिलाओं ने गेम्स ,डांस के साथ हरियाली तीज मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी । कार्यक्रम की संयोजक रिचा सिंह गौर ने बताया कि तीज के कार्यक्रम में करीब 80 प्रतिभागियों की सहभागिता रही ।

ree

इस शानदार और भव्य आयोजन का मकसद न सिर्फ तीज सेलिब्रेट करना रहा बल्कि इसके माध्यम से हमने इंडियन कल्चर के रंगों को बयां करने का प्रयास भी किया ।

ree

इस दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए परईज भी पार्टिसिपेंट्स ने जीते इनमे ग्रीन कुईन अवार्ड, बेस्ट डांसिग अवार्ड , बेस्ट सिंगिग अवार्ड भी दिये गए । मजेदार गेम्स ने सभी का खूब मनोरंजन भी किया ।


इस मौके पर अथिति के रूप में मौजूद यामनी सिंह अन्नु भी मौजूद रही यामनी सिंह ने प्रतिभागियों के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंशा की साथ ही कहा कि पर्व जीवन मे उत्सह का संचार करते है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ममता जितेंदर सिंह सोलंकी , जिला अध्यक्ष ऋचा दीपक सिंह , संभाग अध्यक्ष माया सिंह राजपूत विषेष रूप से उपस्थित रहे ।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page