crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में दीवाली पर्व पर शहर की सफाई के लिए निगमायुक्त ने बनाई कार्य योजना


ree

जबलपुर- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए कल से 6 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता एवं कचरा संग्रहण अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिए नगर निगम के द्वारा सभी 16 संभागों के ऐसे 68 व्यापारिक क्षेत्र जिसमें कचरा उत्सर्जन अत्यधिक होता है, उन्हें चिन्हित कर उसका प्रतिदिन कचरा संग्रहण का प्लान बनाया गया है। निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव ने बताया की दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए कुल 68 व्यापारिक स्थानों जिनमें अत्यधिक कचरा उत्सर्जन होता है का चयन कर उन स्थानों में प्रतिदिन दूसरी शिफ्ट में कुल 39 कचरा संग्रहण अलग से आवंटित किये गए है, जो दूसरी शिफ्ट में कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे, चूँकि दीपावली के त्योहार में व्यापारिक क्षेत्र में लोगो की अत्यधिक भीड़ होने के कारण कचरे का उत्सर्जन एवं गंदंगी भी अधिक होती है, जिसे रेगुलर कचरा संग्रहण वाहन से संग्रहित करवाना मुश्किल होता है, इसीलिए यह विशेष स्वच्छता एवं कचरा संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे त्योहार के समय किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। इस अभियान की रूपरेखा बनाने में उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी एस.बी.एम. संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, सहायक नोडल अधिकारी एस.बी.एम. अभिनव मिश्रा का योगदान रहा।

ree

इस अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर के सभी नागरिको से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिकगण खुशी से त्योहार मनायें और घरों का कचरा घर के डस्टबिन में ही रखें। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि निगम के कचरा गाड़ी आने पर डस्टबिन का कचरा सीधे कचरा गाड़ी में ही दें ताकि आपके घरों के आस-पास गंदगी न हो और आप स्वच्छ वातावरण में प्रकाश के पर्व दीपावली का आनंद उठा सकें।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page