crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में पदस्ठ उप निरीक्षक ने केरल में पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप में सिल्वर और ब्रांस मैडल जीता

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 18 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

जिला जबलपुर में पदस्थ महाकौशल खेल रत्न तथा विक्रम अवार्ड प्राप्त उप निरीक्षक सुनीता पंच को दिनॉक 9-4-2022 से 13-4-2022 तक केरल अलपूजा में आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर क्लासिक पावर लिफिटंग 84 किलो भार वर्ग में बेच प्रेस में सिल्वर मैडिल, तथा स्क्वॉट इवेंट एवं डेड लिफ्ट में ब्रॉस मेडल तथा ओवर ऑल में ब्रांस मेडल प्राप्त करने पर आज दिनॉक 18-4-22 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई देते हुये कहा कि आपने जबलपुर पुलिस ही नही पूरे मध्य प्रदेश पुलिस का नाम भी रौशन किया है, आशा है भवष्यि में भी इसी प्रकार विभाग का नाम रौशन करती रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक सुनीता पंच ने वर्ष 2021 में गोवा में आयोजित ओपन राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगियता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page