जबलपुर शहर के जुजित्सु खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में दिखाया हुनर जीते 16 स्वर्ण, 10 रजत, 13 कांस्य पदक
- devanshbharatnews

- 22 जुल॰
- 2 मिनट पठन

जबलपुर - जु-जित्सु संघ जबलपुर के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ द्वारा 11वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता 2025 का आयोजन विंग्स क्लब भोपाल में 18 से 20 जुलाई तक सम्पन्न कराई गई जिसमें जबलपुर टीम दल के 25 खिलाड़ी ने नेवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम इवेंट में अपने-अपने आयु एवं वजन वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 16 स्वर्ण, 10 रजत, 13 कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे। पदक विजेता खिलाड़ियों का आगामी माह आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए किया गया ।पदक विजेता खिलाड़ियों के नगर आगमन पर मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया एवं जुजित्सु संघ जबलपुर द्वारा खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उपहार भेंट कर सम्मानित किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर खेल अधिकारी आशीष पांडे,रॉक फोर्ड सोफ्टसोल कम्प्यूटर एकेडमी संचालक उत्कर्ष गुप्ता, आदित्य कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर संचालिका दिव्या बाजपेई , प्राचार्या तियाशा जैनिट वॉर्नर,विशाल कुमार संचालक सिध्दी विनायक सिक्योरिटी एजेंसी, मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला संचालक वैभव जोशुवा, जु-जित्सु संघ जबलपुर उपाध्यक्ष विजय पांडे,पवन कनौजिया ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव को दिया जिनके मार्गदर्शन में कोच जयराज चौधरी से रॉक फोर्ड सोफ्टसोल कम्प्यूटर एकेडमी महानद्दा मदन महल जबलपुर, मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी बिलहरी,बरेला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे । श्री यादव ने बताया कि जुजित्सु एक एशियाई खेल है जिसे भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश से मान्यता प्राप्त खेल है । 11वीं राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति का लाभ भी प्रदान किया जाएगा । पदक विजेता खिलाड़ियों के इस प्रकार है -
नेवाजा स्वर्ण पदक - मानवराज यादव, कृतिका खियानी, खुशी यादव, रोशनी बैरागी, भावना पट्टा, आकृति सिंह भदौरिया,जयराज चौधरी ।
नेवाजा रजत पदक -
रेशु सिंह मसराम,राज चक्रवर्ती,सुरम्या दुबे,एडरिन सेलमॉन वॉर्नर, अन्विका बोरासी।
नेवाजा कांस्य पदक -
अंशिका दुबे , मानवी यादव,रमन मेहरा ,ओम द्विवेदी, इशान दुबे ,सुरमई दुबे, शिवानी बेन ।
फाइटिंग सिस्टम स्वर्ण पदक
मानवराज यादव, अनिकेत कुमार भदौरिया, रोशनी बैरागी, कृतिका खियानी,राज चक्रवर्ती, जयराज चौधरी, शिवानी बेन।
फाइटिंग सिस्टम रजत पदक
अन्विका बोरासी,मानवी यादव, आकृति सिंह भदौरिया,एडरिन सेलमॉन वॉर्नर,सुरम्या दुबे, सुरमई दुबे।
फाइटिंग सिस्टम कांस्य पदक
भावना पट्टा, खुशी यादव,श्री दुबे, अंशिका बोरासी, इशान दुबे।
जुजित्सु कोनटेक्ट स्वर्ण पदक
श्री दुबे।
.png)







टिप्पणियां