crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग के दल ने बारात में गंदगी करते पाये जाने पर की चालानी कार्रवाई : लगाया 10 हजार रूपये का स्पॉट फाइन ।




ree

जबलपुर - जबलपुर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शहर भर में बड़े पैमाने पर स्वस्थ जबलपुर एवं स्वच्छ जबलपुर के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वाले, गंदगी फैलाने वाले, के अलावा घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने कचरा फेलाने और सड़कों के किनारे खुले में मॉंस मछलियों का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार संभागवार कार्रवाई की जा रही है।

ree

उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि आज इसी कार्यवाही की श्रृखला में स्वास्थ्य विभाग के दल ने तीन पत्ती से नौदरा ब्रिज के अंतर्गत बारात निकालकर कागज की गंदगी करते पाये जाने तथा संबंधित डी.जे. संचालक पर पोपर्स मशीन से चमकनी उड़ाए जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये स्पॉट फाइन के रूप में वसूल किये गए। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page