जबलपुर शहर में खाद्य विभाग लगातार कर रहा बड़ी कार्यवाई ।
- devanshbharatnews

- 9 नव॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर - जबलपुर के कृषि उपज मंडी में चाइनीज लहसुन जप्त करने के दूसरे दिन नामचीन होटलो में नगर निगम के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की है

शहर के नर्मदा जैक्शन होटल और ऋषि रिजेंसी होटल में सिटी मजिस्ट्रेड के साथ खाद्य विभाग ने आज छापा मारा है वही आपको बता दे कि इन होटलो के किचिन में भारी गंदगी मिली है होटलो के किचिन में कई जगह तो कीड़े बिलबिला रहे थे और एक्सपायरी डेट के पैक्ड मसाले फफूंद लगी आइसक्रीम और गुथा हुआ आटा चिकिन, जिसमे बदबू भी आ रही थी होटल के किचिन इन सभी खाने पीने की चीजों का सेंपल लिया गया और जप्ती भी बनयाई गई है मौके पर नगर निगम के अधिकारियों सहित थाना सिविल लाइन है भी मौजूद रहे ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां