crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर शहर में खाद्य विभाग लगातार कर रहा बड़ी कार्यवाई ।


ree

जबलपुर - जबलपुर के कृषि उपज मंडी में चाइनीज लहसुन जप्त करने के दूसरे दिन नामचीन होटलो में नगर निगम के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की है

ree

शहर के नर्मदा जैक्शन होटल और ऋषि रिजेंसी होटल में सिटी मजिस्ट्रेड के साथ खाद्य विभाग ने आज छापा मारा है वही आपको बता दे कि इन होटलो के किचिन में भारी गंदगी मिली है होटलो के किचिन में कई जगह तो कीड़े बिलबिला रहे थे और एक्सपायरी डेट के पैक्ड मसाले फफूंद लगी आइसक्रीम और गुथा हुआ आटा चिकिन, जिसमे बदबू भी आ रही थी होटल के किचिन इन सभी खाने पीने की चीजों का सेंपल लिया गया और जप्ती भी बनयाई गई है मौके पर नगर निगम के अधिकारियों सहित थाना सिविल लाइन है भी मौजूद रहे ।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page