crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर श्री राम कॉलेज की थर्ड फ्लोर पर छात्रा से बलात्कार माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत सनसनीखेज वारदात


जबलपुर - जबलपुर शहर के नामचिन श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 साल की छात्रा के साथ उसके ही साथी छात्र ने कुछ माह पूर्व कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपी छात्र नूर मोहम्मद घटना के दूसरे दिन भी छात्रा को उसी स्थान पर ले गया और पुन: दबाव बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। लोक लाज की शर्म से और परिजनों तक यह बात ना जाए इसलिए छात्रा डर के मारे चुप रह गई। इस बात का फायदा छात्रा की सहेली के मामा ने भी उठाया। ब्लैकमेल और डरा धमका कर एक दिन एक स्थानीय होटल में ले जाकर उसने भी छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। छात्रा नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र की रहने वाली है। उसके साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद उसने अपने परिवार वालों को बताने का निश्चय किया। इसके बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया और विगत दिवस माढ़ोताल थाना में इसकी एफआईआर दर्ज की गई।

पीडि़ता ने एफआईआर में बताया कि नूर मोहम्मद से उसकी पहचान अक्टूबर माह में हुई थी। जिससे सिर्फ पढ़ाई लिखाई के संबंध में बातचीत होती थी। कुछ माह पूर्व नूर ने उसको श्रीराम कॉलेज सेकेंड कॉलेज बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में बुलाया और बोला कि जैसा बोलता हूं वैसा कर नहीं तो तेरे परिवार वालों को यह बोल दूंगा कि तू मेरी गर्लफ्रेंड है। यह कहकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन फिर उसको उसी जगह बुलाया और एक बार फिर से संबंध स्थापित किए।


गौरतलब हैं कि श्रीराम कॉलेज विवादों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है। एग्जाम के दौरान मनमानी फीस वसूली हो या फिर एक ही कॉलेज में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्स में होने वाली गड़बडि़याें से पुराना नाता है। छात्रा के साथ हुए इस कुकर्म ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। दरअसल कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं आसपास के जिलों से तालुल्क रखते है।


छात्रा श्रीराम कॉलेज में अध्यनरत है जिसने अपने परिजनों के साथ थाना माढ़ोताल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
आदिवासियों की जमीन संबंधी कानून नियम आज देश भर में लागू है

देवांश भारत । भारतीय संविधान में हिंदू धर्म नया एक्ट नियम बनाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत शासन नई दिल्ली को एलएन वैश्य अध्यक्ष गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेंड्रा

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page