दूरसंचार विभाग (रानीताल)की 70 एकड ज़मीन को विक्रय ना किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने सौंपा राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी को ज्ञापन
- devanshbharatnews
- Jul 27, 2024
- 2 min read

जबलपुर। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दूरसंचार विभाग (रानीताल) की 70 एकड जमीन जो केंद्र सरकार की दूरसंचार विभाग के अधीनस्त है उक्त जमीन को विभाग द्वारा बेचने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उक्त जमीन को ना बेचे जाने एवं उसे नगर निगम को शहर विकास एवं हरियाली को बचाने के लिए नि:शुल्क सौंपे जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आवाज उठाई जा रही है। आज उसी कडी मे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी को उनके निवास पर पार्षद दल द्वारा केंद्र सरकार तक शहर की जनता की आवाज उठाने के लिये ज्ञापन सौंप कर मांग की गई. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहां गया कि उक्त पी.एन.टी की जमीन में हजारों की संख्या में बड़े-बड़े वृक्ष लगे हुए हैं। वही शहर के बीचो-बीच इतनी बड़ी जगह मध्य प्रदेश सहित देश में भी कहीं उपलब्ध नहीं है. वर्तमान में 2024 - 25 के बजट में आपके द्वार 12 लाख पौधे लगाए जाने का बजट केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है। वही समय-समय पर केंद्र सरकार पर्यावरण बचाने के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. शहर हित में दूरसंचार की ज़मीन नगर निगम को सौंपे गए उक्त जमीन में शहर के बीचो-बीच एक जंगल रूपी गार्डन का निर्माण होगा. जिससे एक बड़े जंगल का स्वरूप शहर की जनता को देखने मिलेगा शहर की हरियाली भी यथावत रहेगी। वही शहर के बुद्धिजीवियो एवं अच्छे से सिटी प्लानर एवं आर्किटेक्ट से सलाह लेकर उक्त जमीन में शहर विकास की योजनाएं भी बनाई जा सकती हैं। माननीय तन्खा जी द्वारा कांग्रेस पार्षद दल को आश्वासन दिया है कि वह दूरसंचार मंत्री एवं प्रधान मंत्री जी से व्यक्तिगत मुलाकात कर शहर विकास के लिए दूरसंचार की उक्त जगह को बेचने से रोकने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
आज सौंपे ज्ञापन मे मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डु नबी, संतोष दुबे पांडा, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, गुलाम हुसैन, गुड्डु तामसेतवार, मुकीमा याकूब अंसारी, अनुपम जैन, हर्षित यादव, राकेश पांडे, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, मोहम्मद कलीम खान, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली आदि उपस्थित थे.
Comments