प्रदेश स्तरीय कांग्रेस अल्पसंख्यक बैठक में जबलपुर की आवाज गूंजी
- Devansh Bharat 24x7

- 6 मई
- 1 मिनट पठन
यह एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली बयान है। यदि आप चाहें, तो मैं इसे थोड़ा और औपचारिक तथा प्रवाहपूर्ण भाषा में संशोधित कर सकता हूँ ताकि यह प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया पोस्ट या आधिकारिक पत्र के रूप में उपयोग किया जा सके। उदाहरण स्वरूप:
प्रेस विज्ञप्ति
प्रदेश स्तरीय कांग्रेस अल्पसंख्यक बैठक में जबलपुर की आवाज गूंजी |

भोपाल, पीसीसी कार्यालय में आयोजित कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री जॉन हनी (इंदौर) जी ने जबलपुर में फादरों पर हुए हमलों और अमर्यादित घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के नेतृत्व में लड़ी गई संघर्षपूर्ण लड़ाई का उल्लेख करते हुए उसकी सराहना की।
उन्होंने सभी विभागीय विंग्स के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कांग्रेस आईटी सेल को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, ईसाई समाज को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग से अधिकाधिक जोड़ने, राजनीति में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करने पर अपने विचार रखे।
श्री जॉन हनी ने सभी धर्मों—जैन, ईसाई, सिख, मुस्लिम, बौद्ध—के बीच एकता और संगठन को सुदृढ़ करने का आह्वान करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए हमें संगठित होकर कांग्रेस को मजबूती देनी होगी।
उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए मैं,
अतुल जोसफ
एल.डी.एम., पश्चिम विधानसभा, कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी
जिला संयोजक, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ, जबलपुर (म.प्र.)
आपका आभार व्यक्त करता हूँ।
.png)







टिप्पणियां