crossorigin="anonymous">
top of page

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र में 16961 करोड़ की राशि से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में भूमिपूजन

ree

प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र में 16961 करोड़ की राशि से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से जुड़े एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज विकसित भारत विकसित मध्‍यप्रदेश की थीम पर पश्चिम विधानसभा में भूमिपूजन व लोकार्पण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 162 करोड़ 30 लाख रूपये के 40 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मदन महल स्थित नागपाल गार्डन में हुआ।

ree

इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने के लिये आज प्रदेश स्‍तर पर 16961 करोड़ रूपये का भूमिपूजन व लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (वर्चुअल माध्यम से ) एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव कर रहे है। इतनी बड़ी राशि से विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण होना ऐतिहासिक कार्य है। इसी के साथ अभी जो विकास कार्य छूटे हैं उनका जल्‍दी ही भूमिपूजन होगा।

उन्‍होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्‍य की काल गणना की घड़ी का आज पुन: प्रारंभ हो रहा है, यह सौभाग्‍य की बात है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के 10 साल के ऐतिहासिक कालखंड में भारत का मान सम्‍मान बढ़ा है। भारत जो दुनिया की 11वीं अर्थव्‍यवस्‍था में हुआ करता था, वह आज 5वीं अर्थव्‍यवस्‍था में है। यह मोदी की गारंटी है कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था होगी। जहां रोजगार, चिकित्‍सा, शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई देगा। उन्‍होंने कहा कि पहले पांच साल में अगर एक बार भूमिपूजन होता था तो चार साल के कार्यकाल में लोकार्पण होता था।

उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के एक बांध का उदाहरण देकर कहा कि बांध के लोकार्पण में 55 साल लग गये। लेकिन अब समय बदला है भूमिपूजन के बाद समय सीमा में कार्य पूर्ण होते है और लोकार्पण भी होते है। उन्‍होंने जबलपुर के विकास व सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर कहा कि पहले लोग सोचते थे कि अच्‍छी सुविधाऐं सिर्फ एयरपोर्ट में होती हैं लेकिन 460 करोड़ की रेल्‍वे स्‍टेशन की नई बिल्‍डिंग एयरपोर्ट से अच्‍छी होगी। जहां 30 लिफ्ट और 40 एस्‍कलेटर होंगे। जबलपुर को पहले बड़ा गांव कहते थे लेकिन विकास के कारण अब जबलपुर महानगर का रूप ले रहा है। मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा रेल्‍वे स्‍टेशन जबलपुर में बनेगा, मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओव्‍हर व रिंग रोड जबलपुर में बन रहा है, देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क भी बनेगा, रोप वे का डीपीआर बन रहा है।

उन्होंने कहा जबलपुर के विकास के लिये डबल इंजन की सरकार लगातार सौगाते दे रही है। श्री सिंह ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान आशीर्वाद लेने जिन-जिन चौपालों में गये थे वहां की समस्‍याओं का निराकरण किया जायेगा और वे पुन: उन्‍हीं चौपालों में जाकर वहां के विकास को नई गति देंगे। सड़क, बिजली, पानी, आवासीय पट्टे आदि जो भी स्‍थानीय समस्‍या है उनका निराकरण किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि माताओं बहनों के जीवन को बेहतर बनाना है, उन्‍हें बेघर नहीं होने दिया जायेगा। विकास के साथ-साथ जनता की समस्‍याओं का समाधान भी किया जायेगा।

उन्‍होंने बेहतर सुशासन के संदर्भ में कहा कि प्रभु श्री राम 550 साल बाद अपने स्‍थान पर विराजमान हुए हैं, अब रामराज्‍य स्‍थापित हो गया है जहां अंतिम पायदान तक बैठे व्‍यक्ति तक न्‍याय पहुंचेगा। उन्‍होंने कहा कि हमारी चिंता गरीबों की है उनकी समस्‍याओं को देखकर उनके निराकरण की नीति बनाते है। अब विकास के अकल्‍पनीय कार्य होते दिखाई दे रहे हैं, साथ ही कहा कि माताओं बहनों का सम्‍मान प्राथमिकता और जिम्‍मेदारी से किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान पश्‍चिम विधानसभा के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया और हितलाभ का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर डॉ. जितेन्‍द्र जामदार, श्री पंकज दुबे, श्री रत्‍नेश सोनकर, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री राजकुमार मेहता, श्री अरविंद पाठक, श्री अभय सिंह, श्री अंजू भार्गव, श्रीमती रूपा राव, श्री अतुल चौरसिया, श्री राहुल खत्री, श्री शैलेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य प्रताप सिंह सहित अन्‍य प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी तादात में जन समूह उपस्थित थे।

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page