crossorigin="anonymous">
top of page

बरगी बाँध अलर्ट :- शाम 4 बजे चार गेट और खोले जाएंगे. पानी निकासी की मात्रा बढाकर की जाएगी 1.78 लाख क्यूसेक.


ree

जबलपुर बरगी । कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 07 जुलाई की शाम 4 बजे बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा 52 हजार 195 क्यूसेक से बढाकर 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक की जाएगी। इसके लिये बांध चार और गेट खोले जायेंगे तथा सभी 13 गेटों को औसत ऊंचाई 3.11 मीटर की जाएगी। बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।



टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page