भक्तो का इंतजार खत्म,शुरू हो गया गणेश उत्सव
- devanshbharatnews

- 8 सित॰ 2024
- 1 मिनट पठन

डिंडौरी पूरे देश मे गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। गणपति उत्सव 10 दिन का पर्व है, जिसका आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है और समापन अनंत चतुर्दशी तिथि को होता है। इस दौरान आज से भक्त गणपति जी को पंडाल या घर के मंदिरों में स्थापित करते हैं। गणेश स्थापना के बाद भगवान गजानन नन्हे मेहमान की तरह अपने भक्तों के घर पर वास करते हैं। वैसे तो 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन होता है लेकिन तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी गणेश विसर्जन किया जा सकता है।

विघ्नहर्ता श्री गणपति के स्वागत के लिए जिलेवासी पलक बिछाए इंतजार कर रहे हैं। वहीं श्री गणेश पूजा महोत्सव समितियां भी अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। कार्यक्रम स्थलों को रंग रोगन कर फूल व बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। गणेश प्रतिमाओं का पंडालों व घरों तक लाने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया है। आज विधि-विधान से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमाएं रखकर अनंत चतुर्दशी तक पूजन अर्चन किया जाएगा।
.png)







टिप्पणियां