crossorigin="anonymous">
top of page

मध्य प्रदेश में उपभोक्ता को महंगी बिजली दी जा रही है यह खुलासा रिटायर्ड एडिशनल इंजीनियर किया है।

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 21 अप्रैल 2022
  • 2 मिनट पठन


भोपाल। मध्य प्रदेश में एकतरफ उपभोक्ता को महंगी बिजली दी जा रही है लेकिन कंपनीके कुप्रबंधन की वजह से 1500 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है।

बिजली उत्पादन की जिम्मेदार पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा 2021-22 में प्रदेश के पांच सरकारी बिजलीघरों में पूर्ण क्षमता से बिजली उत्पादन नहीं किया गया। इस कारण पॉवर जनरेटिंग कंपनी को 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यह खुलासा पावर जनरेटिंग कंपनी के रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे एक पत्र में किया है।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारियों के लापरवाहपूर्ण रवैये के खिलाफ सीएम को रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल ने पत्र लिखा है। उन्होंने कई चौंकाने वाले आंकड़े देते हुए सीएम को बताया है कि मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रत्येक ताप व जल बिजलीघर का अलग-अलग बिजली उत्पादन और नियत प्रभार निर्धारित किया जाता है। यह बिजलीघर की पूंजीगत लागत व अन्य खर्च के आधार पर तय किया जाता है। तय निर्धारित उपलब्धता प्राप्त करने पर संपूर्ण नियत प्रभार का भुगतान मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जाता है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयोग द्वारा नियत प्रभार की कुल राशि 4935 करोड़ निर्धारित की गई थी।


दो बिजलीघर ही निर्धारित क्षमता को पा सके

सीएम को भेजी गई शिकायत में पॉवर जनरेटिंग कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारियों के कुप्रबंधन, लापरवाही के कारण 710 मेगावाट के दो बिजलीघर ही निर्धारित क्षमता को पा सके

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह 11 महीने बंद

बताया जाता है कि मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के कुप्रबंधन की वजह से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मार्च 2021 से फरवरी 2022 तक बंद रहा और इसकी राज्य शासन से अनुमति भी नहीं ली गई। इसके अला‌वा सिंगाजी ताप विद्युत गृह चरण दो में वाणिज्यिक उत्पादन नवंबर 2018 से मार्च 2019 से प्रारंभ होने के बाद भी अब तक उसे पूरी क्षमता से शुरू नहीं किया गया है

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
आदिवासियों की जमीन संबंधी कानून नियम आज देश भर में लागू है

देवांश भारत । भारतीय संविधान में हिंदू धर्म नया एक्ट नियम बनाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत शासन नई दिल्ली को एलएन वैश्य अध्यक्ष गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेंड्रा

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page