मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत पर जिला अस्पताल से रवाना किया गया प्रचार वाहन.
- devanshbharatnews

- 3 जून 2025
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सोमवार को जिला अस्पताल से प्रचार वाहन को रवाना कर जिले में मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ किया गया। मलेरिया एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने प्रतिवर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है।

मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत पर जिला स्तर पर प्रचार वाहन को रवाना करने के साथ ही जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर प्रचार वाहन को जिला अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ने सुबह 9.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन से ओमती, नया मोहल्ला, घण्टाघर और घमापुर आदि क्षेत्रों में स्पीकर, बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि के माध्यम से स्थानीय जनों को मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताये गये।
मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत पर सोमवार को जिला अस्पताल के सभागार में कार्यशाला भी आयोजित की गई तथा स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया की रोकथाम के उपायों से जनमानस को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ने बताया कि मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत जून माह में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में सेक्टर स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यशाला का तथा स्कूलों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा हाट बाजारों में मलेरिया से रोकथाम एवं बचाव का प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही बुखार पीडित रोगियों की तुरंत जांच की जायेगी एवं उनका उपचार किया जायेगा।
.png)






टिप्पणियां