मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना :- एक साल के सात्विक के हृदय का मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन.
- devanshbharatnews

- 25 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। मुख्यमंत्री बालहृदय उपचार योजना ने एक वर्ष आयु के सात्विक को नई जिंदगी प्रदान की है। राज्य शासन द्वारा संचालित इस योजना से स्वीकृत राशि से दस दिन पहले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में उसके हृदय की सर्जरी की गई। सात्विक अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और परिवारजनों के साथ है। अपने फूल से नन्हे बच्चे के हृदय की सफल सर्जरी से माता-पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। पूरा परिवार सात्विक के हृदय के सफल और वो भी निःशुल्क ऑपरेशन के लिये राज्य शासन और खासतौर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बार-बार दुआयें दे रहा है।
जिले के सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम बेला के निवासी संजीव काछी और शिखा काछी का एक साल का बेटा सात्विक जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित था। ग्राम बेला में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को सात्विक की इस गंभीर बीमारी का पता चलने पर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक से उसकी जाँच कराई गई तथा पुष्टि होने पर मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का प्रकरण तैयार कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 14 अक्टूबर को सात्विक के हृदय की सफल सर्जरी की गई और अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है।
.png)







टिप्पणियां