मैराथन बैठक में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण, क्षेत्रीय परिवहन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड और जिला खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी हुए शामिल
- devanshbharatnews

- 19 अक्टू॰ 2024
- 2 मिनट पठन

जबलपुर - जबलपुर शहर की वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार आये और शहर में स्वच्छ और स्वच्छता का चहुँओर वातावरण बने इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए और स्वच्छ वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार आये इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर आगामी कार्य योजना के ऊपर बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में मानस भवन में संपन्न हुई। बैठक में निरंतर वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ आगामी 100 देश में किए जाने वाले कार्यों को समाहित कर विस्तृत शीतकालीन कार्य योजना का प्रजेंटेशन भी हुआ एवं उपस्थित अन्य विभागों से इस कार्य योजना में शामिल होकर सहभागिता प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए।
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि कृषि विभाग को खेतों में फसलों के अवशेष जलाने की प्रवृति पर स्पॉट फाइन करने के साथ ही किसानों को हैप्पी सीडर का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने, जबलपुर सिटी सर्विस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को आवश्यकता अनुसार ई.वी. चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने, जिला आपूर्ति विभाग को लकड़ी एवं कोयला से चलने वाले तंदूर के स्थान पर इलेक्ट्रिक एवं एलपीजी बेस्ड तंदूर के प्रति जागरूक करने, जिला परिवहन विभाग को 15 साल से अधिक पुराने कमर्शियल वाहनों की जांच कर उचित कार्रवाई करने एवं सभी वाहनों की पीयूसी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जांच करने एवं जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां धूल न उड़े इसके लिए हरी नेट के निर्देश दिए गए।
वायुगुणवत्ता में सुधार हेतु गठित डी.एल.एम.आई.सी. की बैठक में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आलोक कुमार जैन एवं आर. के . जैन, उपायुक्त एवं नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के नोडल संभव अयाची, क्षेत्रीय परिवहन विभाग से जितेंद्र रघुवंशी एवं पुनीत कुमार श्रीवास्तव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से विपुल मेहता, कृषि विभाग से श्रीमती कीर्ति वर्मा, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड से सचिन विश्वकर्मा एवं जिला खाद आपूर्ति विभाग से श्रीमती नीलम उपाध्याय, नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के सहायक नोडल अभिनव मिश्रा, जी.आई. एस. एक्सपर्ट बालेन्द्र शुक्ला, डॉ. मनीष गुप्ता, शितेश पाण्डेय एवं निखिल शिवहरे से समक्ष में चर्चा कर कार्य योजना के सफल क्रियान्वन करने हेतु निर्देश दिए गए।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां