मोगली उत्सव परीक्षा एवं शिक्षकों का शैक्षिक संवाद संपन्न.
- devanshbharatnews
- Sep 28, 2024
- 1 min read

जबलपुर। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले में आज शनिवार को विकासखण्डों में कनिष्ठ वर्ग कक्षा 5 से 8 एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 की मोगली उत्सव परीक्षा संपन्न हुई। राज्य शिक्षा केंद्र से ऑनलाइन प्राप्त प्रश्न पत्र के आधार पर जिले के 63 जन शिक्षा केंद्रों से चयनित छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तरीय इस परीक्षा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की । विकासखंड स्तरीय परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय #मोगली_उत्सव परीक्षा में सहभागिता करेंगें। जिले स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय मोगली उत्सव पेंच अभयारण्य सिवनी में संपन्न होगा।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र योगेश शर्मा ने बताया कि मोगली उत्सव परीक्षा के साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले के समस्त 63 जनशिक्षा केंद्रों में प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं को पढ़ने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम भी शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सहजकर्ताओं ने बहु कक्षा शिक्षण में शिक्षक संदर्शिका एवं शिक्षण में प्रश्नों का महत्व पर संवाद के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। शिक्षकों ने भी उत्साह के साथ शैक्षिक संवाद में सहभागिता की। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आगामी माहों में भी शैक्षिक संवाद का कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय , डीपीसी योगेश शर्मा के साथ समस्त डाइट स्टाफ, संकुल प्राचार्य, एपीसी बीईओ, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षक आदि सभी निरीक्षण कर्ताओं ने मोगली उत्सव परीक्षा एवं शैक्षिक संवाद का निरीक्षण किया।
Comments