युवा संगम में हुआ 685 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
- devanshbharatnews

- 23 मई
- 1 मिनट पठन

शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज बुधवार को आयोजित युवा संगम में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा 685 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये युवा संगम का शुभारंभ विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने किया। विधायक डॉ. पाण्डे ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना एवं नेशनल अप्रेटिंसशिप योजना सहित राज्य शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी तथा उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उप संचालक रोजगार एम एस मरकाम के अनुसार युवा संगम में में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से लगभग 985 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया था। उन्होंने बताया कि युवा संगम में निजी क्षेत्र की बीस कंपनियों ने भाग लिया।
.png)







टिप्पणियां