लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- devanshbharatnews

- 23 मई
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह शनिवार 24 मई को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह शनिवार की सुबह 11.30 बजे नागपाल गार्डन मदन महल स्थित विधायक कार्यालय में आमजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा दोपहर 2 बजे श्री अंचल सोनकर से ब्यौहारबाग स्थित उनके निवास पर एवं दोपहर 2.30 बजे श्री अमित सोनी से स्कीम नम्बर-41 पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर स्थित उनके निवास पर भेंट करेंगे। मंत्री श्री सिंह शनिवार को दोपहर 3 बजे बाबूराव परांजपे वार्ड स्थित होटल आकाश गंगा में चौपाल के कार्यक्रम में, शाम 4 बजे कृषि उपज मंडी के सामने होटल किंग्सवे व्यास मैरिज गार्डन में आशीर्वाद समारोह में, शाम 5 बजे स्वामी वीरेंद्रपुरी वार्ड स्थित सिद्ध नगर में चौपाल के कार्यक्रम में तथा शाम 6 बजे गौरीघाट स्थित नर्मदा नगर गार्डन नम्बर एक में चौपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का शुक्रवार 23 मई की देर रात भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा।
.png)







टिप्पणियां