श्री राम ग्रुप जबलपुर द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 27-28 सितम्बर से
- devanshbharatnews

- 27 सित॰ 2024
- 2 मिनट पठन

जबलपुर। श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर (इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27-28 सितम्बर 2024 को श्री राम कॉलेज परिसर के ऑडीटोरियम हॉल में किया जा रहा है। यह अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 'फ्रंटियर ऑफ प्रोग्रेस एण्ड डेब्लपमेंट इन टेक्नोलॉजीस्, मैनेजमेंट एण्ड हेल्थकेयर इन द मॉर्डन इरा' (आईसीएफपीडीटीएमएच) विषय पर आयोजित की गई है, जिसका शुभारंभ 27.09.2024 को प्रातः 10.00 बजे से होगा। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री सुधीर मिश्रा (डायरेक्टर जनरल डीआरडीओ), श्री आशीष दुबे (सांसद-जबलपुर), विशिष्ट अतिथि चेयरमैन आर करसोलिया होंगे। साथ ही इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी. संजय कुमार मेहता, सचिव डॉ. राजीव जैन, संयोजक इंजी. सुरेंद्र सिंह पवार, काउंसिल मेम्बर इंजी, राकेश राठौर, को-कन्वेनर डॉ. मुक्ता भटेले, सदस्य डॉ. आई. के. खन्ना उपस्थित होंगे।
इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विदेशों के अनेक सदस्य भाग ले रहे हैं, जिसमें श्री मनीष कुमार गुप्ता (सीनियर टेक्नोलॉजी आर्कटिक्ट एंड कम्युनिटी लीडर-इंटीग्रेशन क्लस्टर, केपजेमिनी, नीदरलैंड), श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, (डायरेक्टर-ऑपरेशन्स, नोकिया क्लाउड एंड कॉगनिटिव सर्विसेस, एमईएए ए सीईडब्ल्यूए), डॉ. शक्ति कोष्टा (फाउंडर एवं सीईओ-सीईईआईएटी, सांटा क्लारा, कैलीफोर्निया, यूएसए, सीनियर मेम्बर-आई.ई.ई.ई.). श्री अंकुर तिवारी (सीनियर बेकएंड डेब्लपर इन हिल्टी, जर्मनी, मैनेजिंग असेट मैनेजमेंट एंड आईओटी टूल्स), श्री साहिल नावर (एचआर-केपीएमजी इंडिया, एचआर-लीडर एंड इन्फ्लुएंसर), श्री विक्टर सुंदरराज (एसोसियेट वाइस प्रेसीडेंट, हेड ऑफ इन्फोसिस एजूकेशन-अमेरिका, हेड ऑफ इन्फोसिस इंजीनियरिंग एकेडमी, चीफ मेन्टोर इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड), भरथ कुमार मायाकृष्णनन (हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेश, फिन्जले), श्री शिवा शानमुगम वी (कंट्री हेड एंड डिलेवरी हेड-फिन्जले), डॉ. नीरज राव (असिस्टेंट प्रोफेसर, विश्वेशरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागपुर) होंगे। इसके साथ ही कॉलेज के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एल. के. पटेल, डायरेक्टर डॉ. योगेश मोहन दुबे, प्राचार्य डॉ. शैलेष गुप्ता, डॉ. समीर वैद्य, डॉ. अविनाश गौर, डॉ. अतुल दुबे, प्रो. निधि मिश्रा, डॉ. नाजनीन दुबे, डॉ. रीतेश यादव, डॉ. अरुण पटैल, डॉ. भरत सोलंकी, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. प्रशांत शर्मा, डॉ. सपना जैन चौधरी उपस्थित रहेंगे। इस संगोष्ठी में 112 रिसर्च पेपर आये हैं, जिसमें 96 रिसर्च पेपर चयनित कर प्रकाशित किए गए हैं। इन रिसर्च पेपरों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रजेंटेशन होगा।
इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य उच्च तकनीकी क्षेत्रों के लिए मानव शक्ति के विकास की दिशा में छात्र सामाजिक चुनौतियों का सामना कर सके। सम्पर्क और विचारों के आदान-प्रदान के गठन प्रौद्योगिकी, नीति और आर्थिक फ्रेम के काम में लगे हुए बुद्धिजीवियों, वैज्ञानिकों, नौकरशाहों और लोगों के बीच आवश्यक है। यही कारण है कि इस तरह के एक मंच पर स्थानीय और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों की बेहतर समझ को बढ़ावा दिया जा सके। श्री राम ग्रुप जबलपुर उच्च तकनीकि क्षेत्रों में अभी हुए विकास की समीक्षा करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और अन्य घटकों के लिए एक साझा मंच प्रदान कर रहा है।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां