सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया #Boycott_Kangana, फैन्स ने बुलाया एक्ट्रेस को ‘दोगली’, कंगना रनौत ने भी द
- News Writer

- 23 अक्टू॰ 2021
- 1 मिनट पठन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर पर एंट्री मारी है। इसके साथ ही वह सुशांत सिंह राजपूत केस पर भी खुलकर राय रख रही हैं। इसमें उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटीशियन्स का नाम लिया है, जो इस केस से जुड़े हुए हैं। कंगना लगातार, ‘मूवी माफिया’ और नेपोटिज्म पर बातें बोल रही हैं, जो कहीं न कहीं सुशांत के केस से भी जुड़ा है। हाल ही में सुशांत के पारिवारिक वकील ने कहा था कि कंगना जितनी भी चीजें कर रही हैं वह सभी अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए कर रही हैं।
इसपर कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि विकास सिंह कंगना के काम की सराहना कर रहे हैं और वह किस तरह से सुशांत केस में उनके लिए मददगार साबित हो रही हैं इसके बारे में भी बोल रहे हैं। अब कंगना अपनी इसी बात पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। फैन्स उन्हें दोगली, पब्लिसिटी सीकर और माफिया को चैंलेज करने वाली एक्ट्रेस जैसी चीजें कह रहे हैं।
.png)







टिप्पणियां