सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में भाजपा मंडल शहपुरा की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
- devanshbharatnews

- 1 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

डिंडोरी | जिला के शहपुरा भाजपा मंडल शहपुरा में चल रही भाजापा की सदस्यता अभियान की बैठक मंगल भवन में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में आहूत की गई कार्यक्रम की शुरूआत में भारत माता के तैल्य चित्र में पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके पश्चात सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया|

कार्यक्रम की अगली कडी में चल रही आनलाईन सदस्यता की समीक्षा की गई साथ ही आफलाईन सदस्यता के लिए सदस्यता फार्म की बंदी उपलब्ध करवाई गई ताकि जिसके पास मोबाईल आदि नहीं है उनकी सदस्यता फार्म के माध्यम से करवाई जा सके ,इस दौरान बंसत गुप्ता ,ज्ञानदीप त्रिपाठी ,मनोहर सोनी ,संतोष साहू ,बद्री साहू धनश्याम कछवाहा ,सुरेन्द्र साहू ,राकेश परस्ते ,हरीश जित्तू राय,अरूण अग्रवाल ,रामलाल रजक ,जितेन्द्र चंदेल ,गिरजा कारपेंटर ,बालमुकुंद सोनी ,सरोज परस्ते ,तुलसी दास गुप्ता ,हीरेन्द्र मरावी व कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
.png)







टिप्पणियां