crossorigin="anonymous">
top of page

सिकंदराबाद से दानापुर के मध्य 20 फेरे स्पेशल ट्रेन की सुविधा इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना के लिए भी सुविधा

ree

जबलपुर 1 मई। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 10-10 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन का इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना के यात्री भी सुविधा का लाभ ले सकते है।

गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 13:35 बजे, पिपरिया 14:20 बजे, जबलपुर 16:40 बजे, कटनी 18:20 बजे, सतना 19:35 बजे और तीसरे दिन सोमवार प्रातः 06:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 01 जुलाई 2024 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 20:20 बजे, कटनी 22:38 बजे, पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि जबलपुर 00:10 बजे, पिपरिया 03:00 बजे, इटारसी 04:15 बजे और मंगलवार को 19:00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page