crossorigin="anonymous">
top of page

सेवा भाव रखने वाले दादा स्व. श्री ईश्वरदास रोहाणी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ।


ree

जबलपुर -जबलपुर के केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने अपने पूज्य पिता एवं सेवाभाव के नाम से सुप्रसिव्द्ध सेवक दादा ईश्वरदास रोहाणी के पदचिन्हों पर चलते हुए केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए समर्पित भाव से सेवा और कार्य कर रहे हैं। श्री रोहाणी के द्वारा देश भविष्य सभी स्कूली बच्चों के लिए भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क रूप से 5 हजार स्कूली बैग और कॉपी का वितरण कर एक मानवीय सेवा भाव का मिशाल पेश किये हैं।

ree

बस्त और कॉपी वितरण के मौके पर विधायक श्री रोहाणी ने बताया कि आज उनके द्वारा लाला लाजपत राय, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अम्बेडकर, रानी अवंती बाई और रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बस्ता और कॉपी निःशुल्क रूप से वितरण की गयी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि स्कूली बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, इनके भविष्य को संवारना हमारी पहली प्राथमिकता है।

विधायक श्री रोहाणी ने यह भी जोर देकर कहा कि केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाओं में विस्तारीकरण करना और राहत पहुॅंचाना भी हमारे उत्तरदायित्वों में शामिल हैं इसके लिए वे दिन-रात समर्पित भाव से सेवा करने तैयार हैं। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, पुष्पराज सिंह सेंगर, गुड्डा केवट, सौरभ गोयल, पार्षद निशांत झरिया, अनुराग दहिया, सावित्री शाह, संतोषी ठाकुर, कृष्णदास चौधरी, पूर्व पार्षद गोविंद यादव, हेमराज सराठे, सुधीर बैन, दशरथ पटेल, शिव मोहन बघेल, ब्रज लाल श्रीपाल, दीपचंद गुप्ता, विनय राठौड़, आलोक मित्रा, सुरेश पटेल, आदि उपस्थित रहे।

जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page