स्टार ऑटोमोबाइल्स ने महिंद्रा थार रॉक्स को किया डिस्प्ले, 3 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग वर्ल्ड का लार्जेस्ट स्काई रूफ और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स से है लैस
- devanshbharatnews

- 11 सित॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। स्टार ऑटोमोबाइल्स (एमपी) लिमिटेड ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई थार रॉक्स को अपने शोरूम में डिस्प्ले किया। थार की अपार सफलता के बाद महिंद्रा ने थार रॉक्स को लॉन्च किया, जिसे शहरवासियों ने इसकी अनगिनत खूबियों और फीचर्स के साथ देखा और सराहा। यह कार अपने सेगमेंट में बेस्ट और यूनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है।
जानकारों के अनुसार, थार रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹12.99 लाख है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होती है। इसके विशेष फीचर्स इसे अन्य गाड़ियों से अलग बनाते हैं। इनमें वर्ल्ड का सबसे बड़ा स्काई रूफ मुख्य आकर्षण है, साथ ही इसमें लेवल 2 ADAS, 4 एक्सप्लोर मोड्स, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 90 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, और इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक विद ऑटो होल्ड जैसी खूबियां शामिल हैं, जो इसे एक कम्प्लीट कार बनाती हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
इस इवेंट में स्टार ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर दुष्यंत सिंह और रेवत सिंह, सीईओ शरद द्विवेदी, जनरल मैनेजर शैलेंद्र पांडेय और कंपनी की ओर से श्रीकांत राय उपस्थित रहे।
स्टार ऑटोमोबाइल्स के टीम मेंबर्स, अंकित दुबे, दिलीप गुप्ता, विमलेश सिंह, अलका दीक्षित, विनय डेहरिया, संस्कार पांडे, वंदनी विश्वकर्मा, सोनिया सिंह, संध्या ठाकुर, सुबोध यादव, हरेंद्र पटैल, प्रीतेश वर्मा, मनीष अवस्थी, नरपत सिंह, अनिल पटेल, सत्येंद्र सिंह, हरिशंकर चतुर्वेदी समेत शहर के कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
.png)







टिप्पणियां