बच्चे पढ़ें और उत्सव भी मनाएं, इसलिए उन्हें प्रोत्साहित करने हम हैं न फाउंडेशन ने दिए दीपावली के उपहार
- devanshbharatnews

- 27 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

देवांश भारत जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन निरंतर देश व समाज सेवा के लिए कार्य करता हुआ आ रहा है, वहीं हम हैं न फाउण्डेशन समय-समय पर अपने सेवा कार्यों के माध्यम से हर वर्ग की भी मदद करता है, इसी क्रम में हम हैं न फाउण्डेशन ने दीपावली पर्व के अवसर पर शासकीय स्कूल के सैक ड़ों बच्चों को दीपावली का उपहार वितरित किया और उन्हें खुशियां प्रदान करने का कार्य किया।

हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा दीपावली के अवसर पर सैकड़ों वर्ग को खुशियां प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सभी की दीपावली खुशियों वाली दीपावली हो सके।

दीपावली पर्व के अवसर पर हम हैं न फाउण्डेशन ने शासकीय प्राथमिक शाला पड़वार कला, सुरतलाई में दीपावली के अवसर पर उपहारों का वितरण किया, ताकि बच्चे दीपावली के अवसर पर खुशियों का त्यौहार मना सके। स्कूली बच्चों को उपहार के स्वरूप में लंच बॉक्स, चॉकलेट, बिस्कुट, फुलझड़ी, पोप्प बम आदि का वितरण शिक्षा को प्रोत्साहन देने व बच्चों को पढ़ाई के प्रति और रोजाना स्कूल आने के लिए वितरित किया।

इस मौके पर जब बच्चों को उपहार मिले, तब उनके चेहरे खुशियों से खिल उठे। आयोजन के दौरान हम हैं न फाउण्डेशन के आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, रत्नेश राय, प्रशस्त विश्वकर्मा आयुष, हर्षित शुक्ला स्कूल के प्राचार्य नीलिमा प्यासी आदि शिक्षिकाएं व बच्चों के परिजन आदि मौजूद थे।
.png)







टिप्पणियां