अवैध खनिज परिवहन पर डंपर जप्त
- devanshbharatnews

- 24 जून
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन पर उपसंचालक खनिज श्री आरके दीक्षित के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मुरुम का डंपर बिना दस्तावेज के मुरुम खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना खमरिया में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक शिवपाल चौधरी और राकेश देशमुख उपस्थित रहे।
.png)







टिप्पणियां