crossorigin="anonymous">
top of page

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज औरई माल (डिंडोरी) में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों (AHP project) का निरीक्षण किया।

ree

डिंडौरी देवांश भारत । कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान रहवासियों से चर्चा की इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी के हितग्राही के द्वारा बताया गया कि कुछ भवनों की छत एवं दीवारें सीपेज हो रही हैं। कलेक्टर मिश्रा ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को भवनों के दुरुस्तीकरण करने हेतु निर्देशित किए हैं। साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को नाली की साफ सफाई कराने और ठेकेदार द्वारा की जाने वाली भवन मरम्मत कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने VLC आवासों का भी मुआयना किया। आवश्यक सुविधाओं और साफ सफाई के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा की।

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page