छोटी ओमती स्ठित छोटी मस्जिद के विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगो ने दो युवको को पीट कर किया घायल
- News Writer

- 16 अप्रैल 2022
- 1 मिनट पठन

जबलपुर में ओमती थाना अंतर्गत छोटी ओमती छोटी मस्जिद के विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगो ने दो युवको से साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवको को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है पुलिस ने पीड़ित युवको की शिकायत पर आजाद अली, इजाज अली, गुल्लू मामा,मोहसीर , आमिर नामक आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। बताया जाता है की छोटी मस्जिद में जब एक बैठक चल रही थी तभी ये आरोपी आये और इरफ़ान अली और उसके भाई को पीटने लगे। किसी तरह वंहा पर मौजूद लोगो ने दोनों भाईयों को बचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मस्जिद कमेटी का आरोप है कि यह आरोपी मस्जिद पर कब्जा करना चाहते हैं और यह सभी काले कारोबार से जुड़े हैं
.png)







टिप्पणियां