google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शहर के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण ।



जबलपुर - जबलपुर जिले में शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। इसी क्रम में शहर के स्कूलों का निरीक्षण डीईओ घनश्याम सोनी के द्वारा किया गया। निरीक्षण में शास कमलना नेहरू कन्या उमावि गाजीपुर,शासकीय हाइस्कूल फूटाताल,शासकीय हाइस्कूल बेलबाग,शास उमावि घमापुर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कमला नेहरू कन्या उमावि गंजीपुरा में तीन शिक्षक श्रीमती स्मिता तिवारी,श्रीमति सुनीता जैन तथा श्रीराम शुक्ला विद्यालय विलंब से पहुंच रहे थे ,वही सहायक ग्रेड 2 सुनील कोरी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। शास हाईस्कूल फूटाताल में कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाया गया तथा शिक्षिका श्रीमति कृष्णा राजपूत का विलंब से शाला आना पाया गया । शास हाई स्कूल बेलबाग में 15 शिक्षक शिक्षिकाओं में से 9 उपस्थित थे तथा अन्य 6 प्रकार के अवकाश पर थे । शास उमावि घमापुर में 17 में से 14 शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ,1 शिक्षक मेडिकल अवकाश पर तथा श्रीमति किरण संदीप परांजपे एवं श्रीमति आरती साहू बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर पाईं गई।

निरीक्षण के दौरान विद्यालयो मुख्य रूप से निम्न कमियां पाई गई,जिसके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया -

1- सभी विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं पाया गया।

2- विद्यालयो में छात्र छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत न्यून थी,

3- पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया।

4- प्राचार्यो के द्वारा परीक्षा कापियों का अवलोकन नहीं किया गया है।

5- बच्चो को विधिवत गृहकार्य नहीं दिया जा रहा हैं

6- बच्चों को उत्तर समझने की जगह ब्लैकबोर्ड पर लिखा पाया गया।

7- शिक्षको की डेली डायरी अपूर्ण एवम विधिवत नही पाई गई।

8- स्टूडेंट डेटा रजिस्टर भी नही मिले।

9- इसके अलावा प्राचार्यो के द्वारा स्वयं की डेली डायरी का सही ढंग से संधारण न होना पाया गया

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में स्टाफ की बैठक लेकर कमियों के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए एवं निरीक्षण किए गए विद्यालयो पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ,निश्चित समयावधि पर जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page