crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर के रांझी इस्थित माने गांव शिव महापुराण का आयोजन किया गया ।


ree

जबलपुर - जबलपुर शिव मंदिर समिति तुलसी नगर रांझी द्वारा पटेल बारात घर माने गांव में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृंदावन श्री धाम से पधारे हुए व्यास जी पूज्य जुगल महाराज द्वारा कथा का प्रवचन किया जा रहा है कल की कथा में गुरुदेव ने बताया कि आप जीवन में प्रत्येक वस्तु में दोष होता है लेकिन भगवान को भोग लगाने के बाद वह दोष दूर हो जाता है इस आयोजन को शिव मंदिर तुलसी नगर द्वारा कराया जा रहा है जिसके सदस्य लक्ष्मण प्रसाद उरमालिया जी पंडित जुगल किशोर तिवारी पंडित नवीन तिवारी श्रीमान उप्रति जी ए एन झा जी डीएन झा जी जेके अहिरवार जी एवं अन्य सदस्यों द्वारा बहुत अधिक परिश्रम द्वारा सहयोग दिया गया है इस कथा यजमान कैंट विधायक माननीय अशोक ईश्वरदास रोहाणी तथा पंडित जुगल किशोर तिवारी पंडित नवीन तिवारी पंडित रामाश्रयतिवारी यशवंत भरत नेगी बीना देवी झा है आचार्य शुभम तिवारी जी द्वारा प्रातः काल पीठ का पूजन किया जाता है तथा उसके पश्चात अपराह्न में पूजा प्रवचन श्री व्यास जी द्वारा प्रवचन किया जाता है रुद्राभिषेक रखा गया है सभी भक्तजनों से आग्रह है कि वह इस पावन प्रसंग में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने जीवन को कृतार्थ करें


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page