जबलपुर मे तिलहरी हत्या-लूट कांड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार:
- News Writer

- 23 फ़र॰ 2022
- 1 मिनट पठन

गोरा बाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश रुपए डालने पहुंची कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने एवं कैश लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है| आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए आरोपियों में से 32 लाख, 98 हजार रुपए भी जप्त कर लिए हैं| वारदात में पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने कई दिनों तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर रुककर पहले पूरी रैकी की फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद जबलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें वाराणसी, कोलकाता सहित अन्य स्थानों पर दबिश दे रही थी| एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सतत मॉनिटरिंग करते हुए कई टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था, जिस कारण पुलिस को यह सफलता मिल गई है|आरोपियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था पुलिस ने उसे भी ज़ब्त कर लिया है|गौरतलब है कि 11 फरवरी को एसआईएस का कैश वाहन तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश लोड करने पहुंचा था। वाहन से उतरकर कैशियर एटीएम में प्रवेश करने वाला था, तभी नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल से फायर करते हुए लाखों रुपए से भरी पेटी कैशियर से छीन ली। गोली की आवाज सुनकर वाहन में बैठा गनमैन राजबहादुर पटैल एटीएम की ओर भाग, तभी हमलावरों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिसमें गनमैन की मौत हो गई थी। कैश वाहन के

| पुलिस ने आरोपियों का फोटो जारी किए थे, जिसमें उनका चेहरा दिख रहा था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर एडीजीपी उमेश जोगा ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
.png)







टिप्पणियां