crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में ग्राम पंचायत झिरी परासिया में क्रिकेट का आयोजन किया गया ।


ree

जबलपुर -जबलपुर की ग्राम पंचायत झिरी परासिया में आदिवासी युवाओं को स्वस्थ और निरोग रखने सहित उनकी खेल प्रतिभा को सामने लाने के लिए बरगी की ग्राम पंचायत झिरी परासिया में पिछले तीन सालों से सरपंच कप का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी सरपंच कप सीजन 3 क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया जिसमें बरगी विधानसभा की 32 ग्राम पंचायतों की टीमों ने हिस्सा लिया और क्रिकेट के फाइनल मैच खेल कर ग्राम सेमरा की टीम ने सरपंच कप पर अपना कब्जा कर लिया झिरी परासिया में हुए

ree

इस फाइनल क्रिकेट मैच को देखने बरगी विधानसभा के सैकड़ो आदिवासी युवक महिलाएं और बुजुर्ग बड़े ही उत्साह के साथ जमा हुए थे और पहाड़ी के ऊपर से क्रिकेट मैच का आनंद लेते सभी नजर आ रहे थे।

ree

मुख्य अतिथियों एवं दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति ने सफल आयोजन को अद्वितीय बना दिया। कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि माननीय लक्ष्मीकांत शुक्ला जी "बबुआ भैया",मा. गुड्डू शुक्ला जी (उपाध्यक्ष बीजेपी ग्रामीण)मा. दयानंद गिरी जी,मा.रजनीश ठाकुर जी(मंडल अध्यक्ष बीजेपी)मा.सुशील चौबे जी(सरपंच नानाखेड़ा)श्री रामकुमार सैयाम जी(सदस्य जिला पंचायत)श्री संजय पटेल जी,श्री मनीष तिवारी जी,श्री संतोष चौकसे जी(मंडल अध्यक्ष कांग्रेस) कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आयोजन कर्ता श्रीमती रागिनी अजय पटेल सरपंच ग्राम पंचायत परासिया उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों का सहयोग मिला जिनमें मुख्यतः अजय पटेल जी, दिलीप पटेल जी,पवन उइके, प्रदीप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, राजाराम यादव, मुकेश भूमिया,संजय झारिया, रामकुमार मरावी, संजय बरकडे,आनंदी मरावी, रोहित मरावी,सुराजी बरकडे, प्रहलाद तेकाम, विमलेश पटेल, अखिलेश पटेल, रोहित झारिया, आदेश झारिया,चैनसिह सोयाम


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page