google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन सम्पन हुआ ।


जबलपुर - जबलपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बैंक के 114 वें स्थापना दिवस को होल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा बैंक के 114वें स्थापना दिवस समारोह पर बैंक संस्थापक सर सोराबाजी पोचखानावाला जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय प्रमुख श्री अविनाश कुमार ने बताया की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सही अर्थो में स्वदेशी बैंक है जो जनता के विश्वास पर टिका है और जनता का अपना बैंक है। ब्रिटिश बैंकिंग के विरुद्ध एक नई भारतीय बैंकिंग व्यवस्था को खड़ा करने का निर्णय कोई सामान्य निर्णय नहीं था। जब परिस्थितियों बहुत अधिक प्रतिकूल हो तो संघर्ष भी बड़ा और ऐतिहासिक होता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना का महत्व ऐसा सिद्ध हुआ। अपनी महान ऐतिहासिक परंपरा को याद करना और उसे समारोहपूर्वक मनाना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।


बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में रिटायर्ड स्टाफ को सम्मानित किया गया साथ ही शाखा जबलपुर सिटी एवं नेपिएर टाउन में विशेष स्वास्थ्य शिविर, एवं रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी सेंट्रलाइट्स के विशेष सहयोग रहा, व शाखा विलहरी में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बेह निकेतन हॉस्टल जबलपुर में विकलांग बच्चों में गरम कपड़ों का वितरण किया गया। क्षेत्र की सभी शाखाओं में स्थापना दिवस समारोह के साथ ग्राहकों को सम्मानित किया गया। तथा होटल समदड़िया में ग्राहक मिलन के विशेष कार्यकम में ग्राहकों को पौधे एवं उपहार दे कर सम्मानित किया गया। बैंक के स्थापना दिवस को विशेष बनाते हुये बैंक द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, साथ ही ग्राहकों के गृह स्थान पर जा कर उन्हे पौधे एवं उपहार से सम्मानित किया गया।


बैंक के स्थापना दिवस को विशेष चनाने में माननीय क्षेत्रीय प्रमुख श्री अविनाश कुमार, मुख्य प्रबन्धक थी अनिल नायक, श्री अमृतांशु जैन, श्री दिवाकर ठाकुर, श्री विवेक कुमार, श्री रविकान्त, श्री कैलाश बांसोड़, श्री दिनेश चौरे, श्री अजीत वर्मा, श्री चंद्र भूषण, श्री राहुल मिश्रा, श्री गौरव वैथारा, श्री आलोक मिश्रा, श्रीमति ऋतिका पाठक, श्री देवेंद्र, श्री शैलेंद्र गौंड श्री सचिन गार्गे, श्री अमित जैसवाल, श्री तेजस शर्मा, श्री प्रेम दीप, श्री सुप्रिओ डे, श्री चन्दन कुमार, सुश्री आकांक्षा सिंह, हरीश, हर्ष, राहुल, आदि सभी सभी सेंट्रलाइट्स का विशेष योगदान रहा।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page