crossorigin="anonymous">
top of page

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गंगा सागर तालाब में हुई साफ-सफाई


ree

जबलपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को आमनपुर रोड स्थित गंगा सागर तालाब में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार एवं म.प्र.जन अभियान परिषद के सलाहकार श्री शिव नारायण पटेल, संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक घनश्याम रायपुरिया, विकासखंड समन्वयक प्रदीप तिवारी, विनायक राव वडनेरकर, भारत महरोलिया, सोनिया सिंह, नूपूर खरे, तृप्ति मिश्रा, विवेक मिश्रा एवं आशीष जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओं, परामर्शदाताओं एवं स्थानीय जन समुदाय के सहयोग से तालाब से जल कुंभी, प्लास्टिक एवं अन्य विसर्जित अपशिष्ट पदार्थो को निकाला गया तथा जन समुदाय को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page