नारायणा ने लांच किया नारायणा स्कॉलस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट - टेस्ट में पास होने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर - 1 करोड़ रुपये तक कैश प्राइज, 50 करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप
- devanshbharatnews

- 16 जुल॰
- 2 मिनट पठन

जबलपुर। देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्था नारायणा ग्रुप ने नारायणा कोचिंग सेंटर शाखा जबलपुर द्वारा नारायणा स्कॉलस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (एनएसएटी) 2025 का शुभारंभ किया है।
संस्था प्रमुख सत्य प्रकाश पांडे व डायरेक्टर रीतेश कुमार संस्था के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एनएसएटी का यह 20 वां संस्करण है। अक्टूबर 2025 में होने वाले इस टेस्ट में कक्षा 5वीं से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतिष्ठित राष्ट्र स्तरीय योग्यता परीक्षा स्कॉलस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (एनएसएटी) 2025 है।

डीजीएम डब्लूबी पोसी श्यादा, डीजीएम सीजी हरि कृष्णा, एजीएम जबलपुर अनिल कुमार ने बताया कि ये टेस्ट उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी अकादमिक क्षमता का परीक्षण करने, अपनी क्षमताओं को सामने लाने और आकर्षक स्कॉलशिप एवं पुरस्कार जीतने का मौका प्रदान करता है। एनएसऐटी का 20वां संस्करण अब तक का सबसे प्रभावशाली होगा, जो देशभर के 3,000 से अधिक स्कूलों के छात्रों तक पहुंचेगा। साइंस, गणित और मेंटल एबिलिटी के मूल्यांकन के साथ एनएसऐटी तार्किक सोच को बढ़ावा देता है और एक समान मंच तैयार करता है। 100% तक की छात्रवृत्तियाँ दी जाएंगी ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में पूरा सहयोग मिल सके। संस्था महाकोशल रीजन के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को इस टेस्ट में बैठने के लिए एप्रोच करेगी, ताकि प्रतिभाशाली विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकें।
एनएसएटी 2025 की प्रमुख विशेषताएं
इस टेस्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। टेस्ट में कैश प्राइज 1 करोड़ रुपये व 50 करोड़ रुपये मूल्य तक की स्कॉलरशिप दी जाएंगी। यह टेस्ट 5 व 12 अक्टूबर 2025 को आफलाइन व 19 व 26 अक्टूबर को आनलाइन लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नारायणा के देशभर में 23 राज्यों में 900 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।
.png)







टिप्पणियां