नेशनल टूर्नामेंट जबलपुर जीता द्बितीय स्थान
- devanshbharatnews

- 2 जन॰
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। शिहान मोहम्मद नफीस- चीफ एंड निर्देशक इन एग्जामिनर कराते ऐसोसिएशन जबलपुर* की मौजूदगी में दिल्ली नेशनल नस-काई मे जबलपुर के कराते चैम्पियन ने अपने अपने इवेंट में मेडल्स जीतकर संस्कारधानी जबलपुर का नाम टूर्नामेंट में द्बितीय स्थान पर अंकित करवा दिया है।

9th, NSKAI, नेशनल टूर्नामेंट दिल्ली में आयोजित करिटे प्रतियोगिता मे संस्कारधानी जबलपर के शिहान मोहम्मद नफीस, सर ने बताया,
नवीन विशवकर्मा(आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश) को जबलपुर कराते टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, जिसे नवीन ने बेहतर अनुभव से इस जिम्मेदारी को निभाते हुए दिल्ली नेशनल टूर्नामेंट में जबलपुर को द्बितीय स्थान दिलाने में सफल रहे, नवीन को ऐकडमी कराते टीमकोच का एवार्ड दिया गया।
शिहान नफीस मोहम्मद सर ने बताया
दिल्ली नेशनल टूर्नामेंट में जबलपुर से तकरीबन 17बच्चों ने जबलपुर का नाम रोशन किया, सभी बच्चों ने अपने अपने ईवेंट मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 09 गोल्ड, 11सिल्वर एवं 12बच्चों ने अपने ईवेंट मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तृतीया स्थान प्राप्त करते हुए, जबलपुर को नेशनल टूर्नामेंट में दितीय स्थान से उपविजेता बनाया।
नवीन विशवकर्मा (कराटे टीम कोच)नेशनल कराते टूर्नामेंट में
जबलपुर के कराते चैम्पियन बच्चे हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के सभी बच्चों को हम सब इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है
आगामी नये साल के पहले माह जनवरी में मेरी कराटे एकाडमी. सभी बच्चों को बेल्ट एग्जाम लेकर उन बच्चों को न्यू ईयर मे न्यू बेल्ट से सम्मानित करेगी, मैं टीम कोच के नाते अपनी एकाडमी के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
.png)







टिप्पणियां