crossorigin="anonymous">
top of page

पत्रकार पर हमला करवाने वाला अस्पताल संचालक अमित खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया


ree

देवांश भारत जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत बीते दिनों पिशनहारी की मढिया स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पास बिना नबंर की स्विफ्ट कार में आए हथियारो से लैस 4 बदमाशों ने निजी चौनल के पत्रकार सुनील सेन के ऊपर स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के फर्जीवाड़े की खबरे चलाए जाने को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में गढ़ा पुलिस ने 3 आरोपियो को शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे गिरफ्तार किया था। जहा पुलिस ने राजू खटीक,राज उपाध्यय और हमला कराने का मास्टर माइंड स्मार्ट सिटी अस्पताल के डारेक्टर अमित खरे को गिरफ्तार किया था *जिसमें से अमित खरे को विक्टोरिया अस्पताल मुलाहजा करवाने लाया गया और मुलाहजा करवाकर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। अपराध में प्रयुक्त कार की जफ्ती हेतु खरे को पुलिस रिमांड में लिया गया।


वही अपराध में संलिप्त अन्य 2 आरोपियो की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पत्रकार सुनील सेन लगातार स्मार्ट सिटी के डारेक्टर अमित खरे के हॉस्पिटल में हो रहे फर्जीवाड़े को लगातार उजागर कर रहे थे। जिसको लेकर स्मार्ट सिटी के डारेक्टर के द्वारा अपने गुर्गों से सुनील सेन को लगातार धमकियां दिलवाई जा रही थी।


वही कुछ समय पहले जब सुनील से मेडिकल कॉलेज से देर रात खबर बनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे।इस दौरान सिंघई पेट्रोल पंप के पास रेकी कर रहे स्विफ्ट कार आये चार बदमाशो ने सुनील सेन के ऊपर हथियारो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जहा गंभीर रूप से घायल पत्रकार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page