crossorigin="anonymous">
top of page

बारात निकलने के कुछ समय पहले ही पुलिस ने रेपिस्ट दुल्हे की थाने के लिए निकाली बारात

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 20 अप्रैल 2022
  • 2 मिनट पठन

ree

इंदौर। मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने कटनी के बहोरीबंद के एक दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से 4 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, जबलपुर में उसने एक युवती के साथ प्यार के नाम पर धोखा देकर उसका दैहिक शोषण किया था जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया था कुछ ऐसा ही मामला अब इंदौर में सामने आया है। जी हां, तेजी से आधुनिक हो रहे इंदौर शहर के एक निजी बैंक में सेल्स मेन के तौर पर काम करने वाले अनुराग नामक युवक भी वहशी दरिंदा निकला।दरअसल, मूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाले अनुराग वातरे की बारात जिले के ही खिलचीपुर में जानी थी लेकिन इसके पहले ही एक्टिव हुई इंदौर पुलिस ने आरोपी को युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी दूल्हा अनुराग वातरे के बीच प्रेम संबंध थे और तीन दिन पहले वो युवती को सारंगपुर जाकर जल्द लौटने की बात कहकर वो इंदौर से चला गया था। वही अनुराग वातरे ने युवती से जल्द शादी करने का झूठा वादा भी किया था। इस बीच युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अनुराग तो शादी करने के लिए अपने घर गया है तो वो तुरंत सारंगपुर पहुंची और उसने वहां शिकायत कराने की कोशिश की तो उसे पता चला कि रिपोर्ट इंदौर में ही लिखी जाएगी। लिहाजा, वो तुरंत इंदौर लौटकर आई और युवती ने मंगलवार को विजय नगर पुलिस को पूरी हकीकत बताई।इधर, युवती की मानसिक हालत को देखने और उसकी शिकायत सुनने के बाद महिला पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस की एक टीम सारंगपुर पहुंची। जहां से रेपिस्ट दूल्हे को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया। आरोपी अनुराग के हाथों और पैरों की मेहंदी ये बताने के लिए काफी है कि उसने इंदौर में पीड़िता युवती को धोखा दिया। हालांकि, ये बात भी सामने आ रही है कि पहले भी युवती ने अनुराग से शादी की बात कही थी और उसके ना कहने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी जिसके बाद अनुराग युवती को झूठा दिलासा देता रहा और उसका दैहिक शोषण करने लगा था।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page