राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
- News Writer

- 25 नव॰ 2021
- 1 मिनट पठन

जबलपुर शहर में महाराजपुर स्थित कृष्णा कालोनी में केवल 500 वर्ग फुट का मकान कई बार बेचा जा रहा है लेकिन राजस्व विभाग के कर्मचारी जो कि भू- राजस्व को तार तार कर दिया है ।राजस्व विभाग उद्घोषित आरोपियों को बचाने के लिए जमीन उनके अनुसार छोटी बड़ी कर सकते है । राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही यह भी है कि 24घंटे के अन्दर नामांतरण वो भी बिना पटवारी की रिपोर्ट के समान्य व्यक्ति का लगभग 6 माह चक्कर लगाने के बाद भी नामांतरण नही होता ।अपर कलेक्टर जबलपुर ने जो आरोपियों को बचाने के लिए एक पक्ष का आदेश जारी किया फर्जी नाम व फर्जी पता और फर्जी दस्तावेज जो कि कहीं नहीं है ।और तो और अपर कलेक्टर जबलपुर ने बिना जांच किये नाम परिवर्तन करके दूसरे के मकान में कुर्की का आदेश जारी किया ।जबकि सन् 2016 से आधारताल थाना कलेक्टर महोदय, तहसीलदार महोदय से लगातार प्रकरण दस्तावेज मांग रही है लेकिन अपर कलेक्टर महोदय नही दे रहे हैं ।पीड़ित परेशान हो रहा है शायद आधारताल पुलिस आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लेती तो यह लापरवाही नही होती इस कार्य को करने के लिए बैंक भी शामिल हुए हैं आरोपी है जिसमें सुरेश दुबे और दीपक दुबे जिसे भी नामांतरण कराना हो राजस्व विभाग 24 घंटे में कर देता है ऐसा होना चाहिए ।
.png)







टिप्पणियां